सोने की कीमतें इंडिया में रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गईं। 8 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1.02 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में तेजी दिखी। इसकी बड़ी वजह यह खबर बताई जा रही है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने 1 किलोग्राम गोल्ड बार के इंपोर्ट पर टैरिफ लगा दिया है। इससे गोल्ड फ्यूचर्स में उछाल है, जबकि स्पॉट गोल्ड की कीमतें भी स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 फीसदी चढ़कर 3,490 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। गोल्ड के लिए यह हफ्ता पॉजिटिव है। अब तक इस हफ्ते गोल्ड में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है।