Get App

Gold Rate Today: गोल्ड रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, अभी बेचें, खरीदें या अपने पास बनाए रखें?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से गोल्ड की कीमतों में 200 फीसदी उछाल आया है। इस दौरान गोल्ड 30,000 रुपये से चढ़कर 1,00,000 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि गोल्ड का आउटलुक अब भी स्ट्रॉन्ग है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 12:21 PM
Gold Rate Today: गोल्ड रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, अभी बेचें, खरीदें या अपने पास बनाए रखें?
भारत में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 8 अगस्त को गोल्ड फ्यूचर्स में जबर्दस्त उछाल दिखा। करीब 12 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 681 रुपये यानी 0.67 फीसदी की मजबूत के साथ 1,02,097 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

सोने की कीमतें इंडिया में रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गईं। 8 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1.02 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में तेजी दिखी। इसकी बड़ी वजह यह खबर बताई जा रही है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने 1 किलोग्राम गोल्ड बार के इंपोर्ट पर टैरिफ लगा दिया है। इससे गोल्ड फ्यूचर्स में उछाल है, जबकि स्पॉट गोल्ड की कीमतें भी स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 फीसदी चढ़कर 3,490 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। गोल्ड के लिए यह हफ्ता पॉजिटिव है। अब तक इस हफ्ते गोल्ड में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है।

MCX में गोल्ड फ्यूचर्स में जबर्दस्त उछाल

भारत में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 8 अगस्त को गोल्ड फ्यूचर्स में जबर्दस्त उछाल दिखा। करीब 12 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 681 रुपये यानी 0.67 फीसदी की मजबूत के साथ 1,02,097 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अमेरिकी सरकार ने 31 जुलाई को एक लेटर इश्यू किया है। इसमें कहा गया है कि 1 किलोग्राम और 100 औंस के गोल्ड बार ज्यादा टैरिफ के दायरे में आएंगे। इसका असर स्विट्जरलैंड पर पड़ेगा जो दुनिया में गोल्ड का सबसे बड़ा रिफाइनिंग हब है।

ट्रंप की टैरिफ का असर गोल्ड की कीमतों पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें