Get App

Gold Rate Today: गोल्ड में गिरावट, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगा प्रॉफिट?

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 3,310.68 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,330.10 प्रति औंस पर था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 11:37 AM
Gold Rate Today: गोल्ड में गिरावट, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगा प्रॉफिट?
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 516 रुपये यानी 0.53 फीसदी गिरकर 96,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

गोल्ड में 9 जून को गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका-चीन में टरिफ को लेकर समझौता होने की उम्मीद है। इस समझौते के बाद गोल्ड की चमक घटने के आसार हैं। देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 3,310.68 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,330.10 प्रति औंस पर था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 516 रुपये यानी 0.53 फीसदी गिरकर 96,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

अमेरिका-चीन में समझौते पर निर्भर करेगी सोने की चाल

अमेरिकी सरकार के टॉप तीन अफसरों की मीटिंग 9 जून को चीन के अधिकारियों से होने वाली है। इसमें दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल में रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने के बाद से ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता की स्थिति बनी थी। स्टॉक मार्केट्स में गिरावट आई थी। लेकिन, Gold की चमक बढ़ी थी। इसकी वजह यह है कि सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। जब कभी दुनिया में उथलपुथल बढ़ती है तो सोने की डिमांड बढ़ जाती है।

सोने पर फिलहाल जारी रह सकता है दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें