गोल्ड में 9 जून को गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका-चीन में टरिफ को लेकर समझौता होने की उम्मीद है। इस समझौते के बाद गोल्ड की चमक घटने के आसार हैं। देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 3,310.68 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,330.10 प्रति औंस पर था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 516 रुपये यानी 0.53 फीसदी गिरकर 96,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।