सोने का भाव 15 मई को एक महीने के निचले स्तर पर आ गया। देशी और विदेशी दोनों बाजारों में सोने में बड़ी गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.3 फीसदी गिरकर 3,136.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.5 फीसदी फिसलकर 3,140 डॉलर प्रति औंस पर था। यह 10 अप्रैल के बाद विदेशी बाजार में गोल्ड का सबसे कम प्राइस है। इधर, इंडिया में भी सोने में बड़ी गिरावट दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स शुरुआती कारोबार में 1.33 फीसदी यानी 1,115 रुपये की कमजोर के साथ 91,150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।