Get App

Gold Rate Today: सोना एक महीने के निचले स्तर पर आने से डरे निवेशक, क्या यह गोल्ड में बड़ी गिरावट की शुरुआत है?

सोने का भाव 15 मई को देशी और विदेशी बाजारों में एक महीने के लो लेवल पर आ गया। इससे उन निवेशकों में डर का माहौल है, जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में हाई लेवल पर गोल्ड में निवेश किया है। पिछले महीने गोल्ड का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था

Rakesh Ranjanअपडेटेड May 15, 2025 पर 12:34 PM
Gold Rate Today: सोना एक महीने के निचले स्तर पर आने से डरे निवेशक, क्या यह गोल्ड में बड़ी गिरावट की शुरुआत है?
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स शुरुआती कारोबार में 1.33 फीसदी यानी 1,115 रुपये की कमजोर के साथ 91,150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

सोने का भाव 15 मई को एक महीने के निचले स्तर पर आ गया। देशी और विदेशी दोनों बाजारों में सोने में बड़ी गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.3 फीसदी गिरकर 3,136.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1.5 फीसदी फिसलकर 3,140 डॉलर प्रति औंस पर था। यह 10 अप्रैल के बाद विदेशी बाजार में गोल्ड का सबसे कम प्राइस है। इधर, इंडिया में भी सोने में बड़ी गिरावट दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स शुरुआती कारोबार में 1.33 फीसदी यानी 1,115 रुपये की कमजोर के साथ 91,150 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

पिछले महीने सोने ने बनाया था ऊंचाई का रिकॉर्ड

सोने में यह गिरावट चौंकाने वाली है। इसने उन निवेशकों को डरा दिया है, जो हाल तक गोल्ड में जबर्दस्त तेजी को देखकर इसमें निवेश कर रहे थे। एमसीएक्स में गोल्ड पिछले महीने 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अब यह गिरकर 91,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पिछले महीने गोल्ड ने 3500 डॉलर प्रति औंस का ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। अब यह 3,136 डॉलर पर आ गया है। गोल्ड अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

गोल्ड में लगातार गिरावट की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें