गोल्ड में 13 जून को जबर्दस्त देखने को मिली। देश और विदेश में सोने की कीमतों को पंख लग गए। इसके एक ही झटके में कीमतें एक महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसकी वजह ईरान पर इजरायल का हमला है। इसका बड़ा असर कई एसेट क्लास पर पड़ा है। गोल्ड और क्रूड ऑयल में बड़ा उछाल आया है, जबकि दुनियाभर के स्टॉक्स मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के आसार हैं, जिससे गोल्ड की कीमतें ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना सकती हैं।