Get App

Gold Rate Today: ईरान पर इजरायल के हमले से सोना 100000 रुपये के पार, जानिए अभी आपको क्या करना है

Gold Rate Today: गोल्ड ने 3,400 डॉलर का अपना रेसिस्टेंस लेवल तोड़ दिया है। यह अब 3,500 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है। गोल्ड अप्रैल में 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो इसका ऑल-टाइम हाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड जल्द ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना सकता है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:56 AM
Gold Rate Today: ईरान पर इजरायल के हमले से सोना 100000 रुपये के पार, जानिए अभी आपको क्या करना है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 13 जून को 1.3 फीसदी चढ़कर 3,428.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उधर, US Gold Futures 1.4 फीसदी उछाल के साथ 3,449.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

गोल्ड में 13 जून को जबर्दस्त देखने को मिली। देश और विदेश में सोने की कीमतों को पंख लग गए। इसके एक ही झटके में कीमतें एक महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसकी वजह ईरान पर इजरायल का हमला है। इसका बड़ा असर कई एसेट क्लास पर पड़ा है। गोल्ड और क्रूड ऑयल में बड़ा उछाल आया है, जबकि दुनियाभर के स्टॉक्स मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के आसार हैं, जिससे गोल्ड की कीमतें ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना सकती हैं।

जल्द 3,500 डॉलर के पार निकल सकता है गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 13 जून को 1.3 फीसदी चढ़कर 3,428.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उधर, US Gold Futures 1.4 फीसदी उछाल के साथ 3,449.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में बड़ा उछाल देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में Gold Futures 1.94 फीसदी के उछाल के साथ 1,00,300 रुपये प्रति 10 ग्रामप पर पहुंच गया। कई हफ्तों के बाद इंडिया में गोल्ड 1 लाख रुपये के पार गया है। आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। ऐसे में लगता है कि गोल्ड के लिए यह हफ्ता शानदार रहेगा। इस हफ्ते गोल्ड 3.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। यह गोल्ड के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

ईरान के जवाबी हमलों के बाद गोल्ड और चढ़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें