Credit Cards

Gold Rate Today: सोमवार को सोने में रही तेजी, जानिये 25 अगस्त का गोल्ड रेट

Gold Rate Today Monday 25 August 2025: आज सोमवार 25 अगस्त को सोने के भाव में बढ़त रही। बीते हफ्ते की तुलना में सोने का भाव 400 रुपये तक महंगा हुआ है। देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 1,01,600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में 93,100 रुपये के ऊपर बना हुआ है

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
Gold Rate: आज सोने के भाव में तेजी आई है।

Gold Rate Today Monday 25 August 2025: आज सोमवार 25 अगस्त को सोने के भाव में  बढ़त रही। बीते हफ्ते की तुलना में सोने का भाव 400 रुपये तक महंगा हुआ है।  देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव  1,01,600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में 93,100 रुपये के ऊपर बना हुआ है। यहां जानें 25 अगस्त 2025 का सोने-चांदी का भाव।

चांदी का भाव

25 अगस्त को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चांदी का भाव 1,21,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। चांदी के भाव में बीते शुक्रवार की तुलना में 300 रुपये की तेजी है। एमसीएक्स वायदा बाजार में अगस्त 2025 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 0.02% गिरकर 1,00,361 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सितंबर 2025 एक्सपायरी वाली चांदी भी 0.21% टूटकर 1,15,990 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में गिरावट दर्ज हुई। यूएस स्पॉट गोल्ड 0.2% फिसलकर 3,364.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3% गिरकर 3,409.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स 0.2% बढ़ा, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना महंगा हो गया।


पॉवेल ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि सितंबर की बैठक में दरों में कटौती संभव है, हालांकि उन्होंने साफ कहा कि फैसला तय नहीं है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक बाजार 17 सितंबर को दरों में चौथाई अंक की कटौती की 87% संभावना और साल के अंत तक कुल 48 बेसिस प्वाइंट की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं। कम ब्याज दरों के माहौल में सोना आमतौर पर मजबूत होता है क्योंकि यह बिना ब्याज वाला निवेश होने के बावजूद सुरक्षित विकल्प बन जाता है।

सोमवार 25 अगस्त 2025 का सोने का भाव

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 93,200 1,01,660
चेन्नई 93,100 1,01,560
मुंबई 93,100 1,01,560
कोलकाता 93,100 1,01,560
जयपुर 93,200 1,01,660
नोएडा 93,200 1,01,660
गाजियाबाद  93,200 1,01,660
लखनऊ 93,200 1,00,910
बंगलुरु 93,100 1,01,560
पटना 93,100 1,01,560

भारत में सोने की कीमत कैसे होती है तय?

भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय दाम, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया विनिमय दर। यही वजह है कि रोजाना सोने के रेट बदलते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बल्कि निवेश और बचत का भी अहम साधन माना जाता है। शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी खास मांग रहती है।

ITR filling 2025: क्या रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन फिर बढ़ाएगी सरकार? ये हैं 5 बड़े कारण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।