Get App

Gold Rate Today: आज 2,000 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये मंगलवार 6 मई का गोल्ड रेट

Gold Rate Today: आज 6 मई 2025 को सोने का भाव 2,000 रुपये तक महंगा हुआ है। बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 3,500 रुपये तक की गिरावट आई थी लेकिन अब गोल्ड में रिकवरी आती नजर आ रही है। सोने के भाव ने 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के स्तर को छुआ था लेकिन उसके बाद से सोने के भाव में लगातार करेक्शन आया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 10:46 AM
Gold Rate Today: आज 2,000 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये मंगलवार 6 मई का गोल्ड रेट
Gold Price Today: आज सोने में 2,000 रुपये की तेजी आई है।

Gold Rate Today: आज 6 मई 2025 को सोने का भाव 2,000 रुपये तक महंगा हुआ है। बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 3,500 रुपये तक की गिरावट आई थी लेकिन अब गोल्ड में रिकवरी आती नजर आ रही है। सोने के भाव ने 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के स्तर को छुआ था लेकिन उसके बाद से सोने के भाव में लगातार करेक्शन आया। आज 24 कैरेट सोने का भाव 96,600 रुपये पर पहुंच गया है।चांदी  1 लाख रुपये के भाव के नीचे कारोबार कर रही है।

दिल्ली-मुंबई में सोने का रेट

मंगलवार 6 मई 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 90,400 रुपये और 24 कैरेट सोना 98,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये और 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 90,400 98,610
चेन्नई 90,250 98,460
मुंबई 90,250 98,460
कोलकाता 90,250 95,730
जयपुर 90,400 98,610
नोएडा 90,400 98,610
गाजियाबाद  90,400 98,610
लखनऊ 90,400 98,610
बंगलुरु 90,250 98,460
पटना 90,250 98,460

चांदी का रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें