Gold Rate Today: आज सावन शिवरात्रि के दिन सोने के भाव में बड़ी तेजी आई है। कल शाम में ही बुलियन मार्केट में सोने का भाव 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर गया था। आज भी इसमें 1000 रुपये तक की बढ़त नजर आ रही है। 22 कैरेट सोने का रेट 92,800 रुपये के पार है। एक किलो चांदी का रेट 1,18,100 रुपये पर है। आज चांदी की कीमतों में 3,000 रुपये की तेजी नजर आ रही है।जानिये देश के बड़े शहरों की बुलियन मार्केट में आज 23 जुलाई का सोने-चांदी का भाव क्या रहा।
सोने के दामों में आई तेजी का सबसे बड़ा कारण वजह घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों और ज्वैलर्स की ओर से आई मजबूत लिवाली रही। त्योहारी और शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए ज्वैलर्स ने पहले से ही बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे मांग में उछाल आया। कल शा में ही सोने के दाम 1,000 रुपये बढ़कर एक लाख के पार चल गया था। साथ ही, निवेशकों का झुकाव भी एक बार फिर गोल्ड की ओर बढ़ा है क्योंकि यह अस्थिर बाजार में एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है।
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर मांग बनी रही। एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में स्थिरता और डॉलर की चाल के कारण विदेशी निवेशकों ने फिलहाल सतर्कता अपनाई है। वहीं, भारतीय बाजार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की भविष्य की मौद्रिक नीति, चीन की आर्थिक स्थिति और आने वाले अनिश्चितता के माहौल के कारण सोने का भाव खरीदारी बढ़ने से महंगाह हुआ है।
भारत में सोने की कीमत को कैसे होती है तय?
अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, आयात शुल्क और टैक्स, रुपए-डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट, डिमांड और सप्लाई का बैलेंस के आधार पर ही सोने की कीमतें तय होती हैं। भारत में सोने का इस्तेमाल सिर्फ निवेश के लिए नहीं बल्कि शादियों और त्योहारों में भी परंपरागत रूप से होता है, इसलिए कीमतों में बदलाव का सीधा असर लोगों पर पड़ता है।