Gold Rate Today: बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई। एक ही दिन में सोना 1,050 रुपये सस्ता हुआ है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,050 रुपये टूटकर 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पिछले सत्र में 91,250 रुपये पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी इतनी ही गिरावट के साथ 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आज गोल्ड में बड़ी गिरावट देखनो को मिल रही है। जहां वैश्विक स्तर पर सोना चढ़ रहा है, वहीं घरेलू बाजार में कमजोर मांग की वजह से इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।