गोल्ड में 16 दिसंबर को तेजी दिखी। इसकी वजह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। 16 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 फीसदी चढ़कर 2,650.86 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,669 डॉलर प्रति औंस था। इधर, इंडिया में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ दोपहर में 75,658 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
