Get App

Gold rates today: फेड की पॉलिसी से पहले गोल्ड में 16 दिसंबर को तेजी, अभी सोना खरीदें, बेचें या निवेश बनाए रखें?

गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि FY25 की अंतिम तिमाही या FY26 की पहली तिमाही में गोल्ड की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। ऐसे में निवेशक गोल्ड में गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 2:13 PM
Gold rates today: फेड की पॉलिसी से पहले गोल्ड में 16 दिसंबर को तेजी, अभी सोना खरीदें, बेचें या निवेश बनाए रखें?
गोल्ड के लिए सपोर्ट 76,860-76,640 प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है, जबकि रेसिस्टेंस 77,350-77,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

गोल्ड में 16 दिसंबर को तेजी दिखी। इसकी वजह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। 16 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 फीसदी चढ़कर 2,650.86 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,669 डॉलर प्रति औंस था। इधर, इंडिया में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ दोपहर में 75,658 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गोल्ड की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद

IG में मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट यिप जून रोंग ने कहा कि मार्केट पहले से मानकर चल रहा है कि फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी करेगा। अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या फेड इंटरेस्ट में क्या इससे ज्यादा कमी करेगा। हालांकि, अमेरिका में नवंबर में इनफ्लेशन में इजाफा को देखते हुए फेडरल रिजर्व सोचसमझकर फैसले लेगा। City के एनालिस्ट्स का मानना है कि जब तक इकोनॉमिक ग्रोथ में स्टैबिलिटी नहीं आ जाती है गोल्ड की मांग स्ट्रॉन्ग बनी रहेगी।

तेजी का रुख जारी रहेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें