Get App

Gold Silver Price: इस हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, किन फैक्टर पर रहेगी नजर? जानिए एक्सपर्ट से

Gold Silver Price: अगले हफ्ते सोना-चांदी तेज रह सकते हैं। चांदी नए रिकॉर्ड पर है, जबकि सोने को रेट-कट उम्मीदों से सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट से जानिए कि इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम पर किन फैक्टर का असर होगा और कीमतों में कहां तक जा सकती हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 8:10 PM
Gold Silver Price: इस हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, किन फैक्टर पर रहेगी नजर? जानिए एक्सपर्ट से
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Comex गोल्ड इस हफ्ते 11.9 डॉलर या 0.28% गिरा।

Gold Silver Price: अगले हफ्ते सोने की कीमतें मजबूत रहने की संभावना है। एनालिस्टों का कहना है कि निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर है। वहीं, रुपये की कमजोरी भी सोने को सपोर्ट दे रही है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सेंट्रल बैंकों की लगातार हो रही गोल्ड खरीदारी भी कीमतों को मजबूत बनाए हुए है।

JM Financial Services के प्रणव मेर के मुताबिक, ट्रेडर्स की नजर FOMC मीटिंग, फेड चेयर जेरोम पॉवेल की टिप्पणी, चीन के ट्रेड और महंगाई के आंकड़ों और अमेरिकी जॉब्स डेटा पर रहेगी। ये सभी फैक्टर सोने की दिशा तय करेंगे।

भारतीय बाजार में सोना ज्यादा मजबूत

इस हफ्ते MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 958 रुपये यानी 0.74% चढ़ा, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा है। Angel One के पृथमेश माल्या का कहना है कि रुपये के 90 के स्तर पर पहुंचने से भारत में सोना महंगा हुआ है। इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने की बढ़त Comex गोल्ड की तुलना में अधिक रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें