Get App

Gold Silver Price: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 88700 के पार सिल्वर, आखिर क्या है तेजी का कारण?

Gold Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में मेटल की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 7:08 PM
Gold Silver Price: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 88700 के पार सिल्वर, आखिर क्या है तेजी का कारण?
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Gold Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में मेटल की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये के उछाल के साथ 88,000 रुपये के स्तर को पार कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त आई। दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच सोने की कीमत 650 रुपये से उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

क्यों आई कीमतों में तेजी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें