Sone Chandi Ka Bhav Aaj : सोने (Gold) में 24 अगस्त को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 12:37 बजे सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 31 रुपये यानी 0.05 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 23 अगस्त एमसीएक्स में सोना 58,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। डॉलर में नरमी और बॉन्ड यील्ड में कमी का असर गोल्ड पर पड़ा है। इससे इसकी कीमतें दो हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस गोल्ड फ्यूचर्स बगैर किसी खास बदलाव के 1,948.70 डॉलर प्रति औंस था। स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 1,920.60 डॉलर प्रति औंस था।
जैक्सन होल की बैठक पर नजरें
निवेशक और ट्रेडर्स की नजरें जैक्सन होल की सालाना बैठक पर लगी हैं। इसमें दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। अमेरिका में 24 से 26 अगस्त को होने वाली इस बैठक से इंटरेस्ट रेट्स के बारे में संकेत मिलेंगे। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर ज्यादा नजरें लगी हैं। उनका भाषण 25 अगस्त को होगा। उनके भाषण से यह संकेत मिलेगा कि इंटरेस्ट रेट इसी लेवल पर बना रहेगा या इसमें नरमी आएगी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतें फिलहाल एक दायरे में बनी रह सकती हैं। हालांकि, सेटिमेंट मजबूती का होगा। इसकी वजह यह है कि ट्रेडर्स को अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े कई डेटा के आने का इंतजार है। इनमें अगस्त का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और जुलाई में नए घरों की बिक्री के डेटा शामिल हैं। ये आंकड़े 24 अगस्त की शाम में आने की उम्मीद है। अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। जीडीपी ग्रोथ के ताजा अनुमान में बताया गया है कि अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ दूसरी तिमाही में 2.4 फीसदी रह सकती है। पहली तिमाही में यह 2 फीसदी थी। अमेरिकी इकोनॉमी में रिकवरी का असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा।
घरेलू बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 23 अगस्त को तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपये चढ़कर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। 22 अगस्त को सोने का भाव 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी 23 अगस्त को मजबूती देखने को मिली। यह 800 रुपये चढ़कर 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 23 अगस्त को लगातार दूसरे दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी देखने को मिली।