सोने (Gold) में 26 जुलाई को तेजी जारी रही। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 12:45 बजे सोने का भाव (Gold Futures) 231 रुपये यानी 0.39 फीसदी की तेजी का साथ 59,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 25 जुलाई को सोने का भाव 59,189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेश में भी सोने के भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) में मजबूती देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,964.20 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था। 25 जुलाई को विदेश में गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स चढ़कर बंद हुए थे।
फेडरल रिजर्व के फैसले पर नजर
इनवेस्टर्स की नजरें फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) की बैठक पर लगी हैं। इसके नतीजे भारतीय समय के अनुसार 26 जुलाई को देर रात आएंगे। इंटरेस्ट रेट को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसले का असर सोने के भाव पर पड़ेगा।
ब्रोकरेज फर्म IIFL के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने सोने में तेजी पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मार्केट इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहा है। उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट नहीं बढ़ाएगा। हालांकि, उसके इंटरेस्ट रेट में हल्की वृद्धि करने की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता।
गुप्ता ने कहा कि सोने में 58,800 रुपये पर सपोर्ट मौजूद है। इसके टूटने पर सोने को 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट मिलेगा। इसे 59,500 रुपये पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को तेजी में सोने में 58,900-59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए टारगेट 59,500 से 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
हाजिर सोने के भाव में 25 जुलाई को गिरावट आई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 60,200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 300 रुपये गिरकर 76,700 रुपये प्रति किलोग्रा पर आ गया था। 24 जुलाई को सोना 60,350 रुपये पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में गोल्ड के भाव में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, क्योंकि इनवेस्टर्स इंटरेस्ट रेट पर फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उधर, डॉलर इंडेक्स में मजबूती की खबर है। इसका असर भी सोने पर पड़ा है।