Credit Cards

Gold Silver Price: चांदी 61000 और सोना 51500 रुपये के पार, शादी के सीजन ने बढ़ाए Gold के भाव

Gold Silver Price Today 9th November 2022: शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी के भाव में तेजी आनी शुरू हो गई है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: शादी के सीजन में महंगा हुआ गोल्ड।

Gold Silver Price Today 9th November 2022: शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी के भाव में तेजी आनी शुरू हो गई है। आज सोने का भाव ज्वैलरी बाजार में 51,500 रुपये के ऊपर चला गया है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव में 544 रुपये  महंगा होकर 51,502 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीते तीन दिन में गोल्ड का भाव करीब 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। कल बुलियन मार्केट गुरु नानक जयंती के कारण बंद थी। सोमवार को दाम में 400 रुपये से अधिक की तेजी आई थी।

500 रुपये महंगा हुआ 22 कैरेट गोल्ड

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 498 रुपये महंगा होकर 47,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शादी के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अभी भी अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से 5,000 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है।


 

IBJA पर आज 7 नवंबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 51,502 के रेट पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी के आज के रेट की तुलना बीते सोमवार को बंद भाव से की गई है। सोने का रेट बीते भाव की तुलना में आज 544 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, चांदी 1264 रुपये महंगी हुई है। ये 61,389 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 9 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51502 50958 544
Gold 995 (23 कैरेट) 51296 50754 542
Gold 916 (22 कैरेट) 47176 46678 498
Gold 750 (18 कैरेट) 38627 38219 408
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30129 29810 319
Silver 999 61389 Rs/Kg 60245 Rs/Kg 1.144 Rs/Kg

शादियों के सीजन के लिये तैयार ज्वैलर्स

चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर की सेल में में तेजी आई है। शादी का सीजन ज्वैलर्स के लिए भी बड़ा कारोबारी मौका होता है। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है। गहनों के नए डिजाइन से लेकर मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट पर मिल रहा है।

गोल्ड रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। गोल्ड 49,000 से 51,000 रुपये तक के एक सीमित दायरे में कारोबार नवंबर महीने में भी कर सकता है। ऐसे में ज्वैलरी खरीदने वालों को इस रेन्ज में खरीदारी कर लेनी चाहिए।

Q2 Results:ग्लोबल चुनौतियों के बीच मिलेजुले रहे दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।