Credit Cards

Gold Silver Price: आखिरकार 55,000 के स्तर को पार कर गया सोना, 68500 के ऊपर चांदी, घर में है शादी, तो लगने वाला है झटका

Gold Silver Price Today 2nd January 2023: आज साल 2023 के पहले दिन सोने ने 55,000 रुपये के ऊपर छलांग लगा दी है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा दिया है क्योंकि निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ गई है। वहीं, गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को झटका जरूर लग सकता है। सोने का दाम 55000 रुपये को पार कर गया है

अपडेटेड Jan 02, 2023 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Rate: आज दिल्ली-एनसीआर में सोने का भाव 55,000 को पार कर गया।

Gold Silver Price Today 2nd January  2023: आज साल 2023 के पहले दिन सोने ने 55,000 रुपये के ऊपर छलांग लगा दी है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा  दिया है क्योंकि निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ गई है। वहीं, गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को झटका जरूर लग सकता है। सोने का दाम 55000 रुपये को पार कर गया है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 55113 रुपये पर आ गया। आज इसमें 246 रुपये की तेजी आई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 435 रुपये बढ़कर 68,527 रुपये पर आ गया। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी  गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का बुलियन मार्केट का रेट जरूर जान लें क्योंकि दाम जानकर आपको परेशानी जरूर हो सकती है।

गोल्ड में रही तेजी

बीते शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 54.867 रुपये पर बंद हुआ और आज गोल्ड 55,113 रुपये के दाम पर आ गया है। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये रहा है और ये अभी अपने पीक से करीब 1500 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 226 रुपये महंगा होकर 50,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।


IBJA पर आज 2 जनवरी को सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 2 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 55113 54867 246
Gold 995 (23 कैरेट) 54892 54647 245
Gold 916 (22 कैरेट) 50484 50258 226
Gold 750 (18 कैरेट) 41335 41150 185
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32241 32097 144
Silver 999 68527 Rs/Kg 68092 Rs/Kg 435 Rs/Kg

गोल्ड में तेजी के कारण

गोल्ड के 55000 रुपये के ऊपर आने के बाद भी एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में ही कारोबार कर रहा है और इसमें आगे भी यही ट्रेंड नजर आने वाला है। डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिलने के बाद सोने में मजबूती रही, लेकिन कीमतें एक सीमित रेंज में बनी हुई हैं। दरअसल मार्केट पार्टिसिपैंट्स आगे की दिशा के लिए इकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं। यदि महंगाई नीचे आती है, तो डॉलर और कमजोर होगा और सोने में मजबूती देखने को मिलेगी।

Canara Bank के शेयर ने 6 महीने में दिया 80% का दमदार रिटर्न, चार साल के हाई पर पहुंचा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।