Gold Price: आज महंगा हुआ सोना, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 30th January 2023: ज्वैलरी बाजार में हफ्ते के पहले दिन तेजी नजर आई। गोल्ड रेट में आज 99 रुपये की तेजी रही और दाम 57,288 रुपये को पार कर गया। 24 कैरेट गोल्ड का रेट शुक्रवार को 57,189 रुपये पर बंद हुआ था। । चांदी के भाव में 142 रुपये की तेजी आई और दाम 68334 रुपये पर आ गए

अपडेटेड Jan 30, 2023 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में तेजी नजर आई।

Gold Silver Price Today 30th January 2023: ज्वैलरी बाजार में हफ्ते के पहले दिन तेजी नजर आई। गोल्ड रेट में आज 99 रुपये की तेजी रही और दाम 57,288 रुपये को पार कर गया। 24 कैरेट गोल्ड का रेट शुक्रवार को 57,189 रुपये पर बंद हुआ था। । चांदी के भाव में 142 रुपये की  तेजी आई और दाम 68334 रुपये पर आ गए।

57,000 रुपये के ऊपर गोल्ड

गोल्ड 57,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 91 रुपये की तेजी आई और आज ये 52,476 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर आज 30 जनवरी की सुबह सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 30 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 57288 57189 99
Gold 995 (23 कैरेट) 57059 56960 99
Gold 916 (22 कैरेट) 52476 52385 91
Gold 750 (18 कैरेट) 42966 42892 74
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33514 33456 58
Silver 999 68334 Rs/Kg 68192 Rs/Kg 142 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रह सकती है तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है।  केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

इस महीने Sensex-Nifty का रहा सबसे बुरा हाल, एशियाई बाजारों में रौनक लेकिन घरेलू मार्केट में इन वजहों से बिकवाली

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 30, 2023 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।