Credit Cards

Gold Silver Price: 54,000 रुपये के करीब 10 ग्राम सोने का भाव, चेक करें आज का रेट

Gold Prices in India today 5th December 2022: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 54,000 और सिल्वर 66,000 रुपये के बेहद करीब आ गया है। अगर आपके घर में आने वाले महीनों में शादी है तो ये आपके लिए बड़ी खबर है। एक किलोग्राम चांदी का रेट 1457 रुपये बढ़कर 65,891 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Gold rates today: 54,000 रुपये के करीब आया सोने का भाव।

Gold Silver Price Today 5th December 2022: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 54,000 और सिल्वर 66,000 रुपये के बेहद करीब आ गया है। अगर आपके घर में आने वाले महीनों में शादी है तो ये आपके  लिए बड़ी खबर है। आज हफ्ते के पहले दिन सोना 53,972 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। एक किलोग्राम चांदी का रेट 1457 रुपये बढ़कर 65,891 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया।

54,000 रुपये के करीब आया सोना

बीते शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,656 रुपये पर बंद हुआ लेकिन आज 53,972 रुपये के लेवल पर आ गया है। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये रहा है और ये अभी अपने पीक से करीब 2,900 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 289 रुपये महंगी होकर 65,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।


IBJA पर आज का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 53,972 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते हफ्ते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 6,000 रुपेय के करीब पहुंच गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 5 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 53972 53656 316
Gold 995 (23 कैरेट) 53756 53441 315
Gold 916 (22 कैरेट) 49438 49149  289
Gold 750 (18 कैरेट) 40479 40242 237
Gold 585 ( 14 कैरेट) 31574 31389 185
Silver 999 65891 Rs/Kg 64434 Rs/Kg 1,457 Rs/Kg

शादियों के कारण घरेलू बाजार में गोल्ड ज्वैलरी की बढ़ी डिमांड 

घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। चांदनी चौक (Chandni Chowk) ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण दाम बढ़ रहे हैं।

Share Market Live - बाजार की चाल सपाट, फोकस में PB Fintech, Inox Green Energy , HAL

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।