Credit Cards

Gold Rate: पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने दिया 35% का रिटर्न, क्या अब बेच देना चाहिए सोना?

Akshaya Tritiya 2025: अगर टैरिफ वार बढ़ा तो सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। पिछले एक साल में महंगाई, दुनिया भर के तनाव और बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिली है। अब सवाल उठता है ऐसे में क्या अब निवेशकों को गोल्ड बेचकर प्रॉफिट कमा लेना चाहिए? और क्या ये सोना बेचने का सही समय है?

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Akshaya Tritiya 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई की थी और तब 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के आसपास था।

Akshaya Tritiya 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई की थी और तब 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के आसपास था। अब साल 2025 में सोने का भाव 1 लाख रुपये के करीब है। बीते एक साल में सोने ने बड़ा मुनाफा निवेशकों को दिया है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि अगर गोल्ड में करेक्शन आया तो सोने का भाव 75,000 रुपये तक आ सकता है। अगर टैरिफ वार बढ़ा तो सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। पिछले एक साल में महंगाई, दुनिया भर के तनाव और बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिली है। अब सवाल उठता है ऐसे में क्या अब निवेशकों को गोल्ड बेचकर प्रॉफिट कमा लेना चाहिए? और क्या ये सोना बेचने का सही समय है?

क्या आपने पिछले साल अक्षय तृतीया पर खरीदा था गोल्ड?

अगर आपने पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 पर सोना खरीदा था, तो आज आप अच्छा खासा मुनाफा कमा चुके हैं। उस समय 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 73,000 रुपये थी। अब बढ़कर लगभग 1 लाख रुपये हो गई है। मणिपाल फिनटेक की सीईओ पूजा सिंह ने कहा कि सोने ने इस बार कई दूसरे निवेश के तरीके पीछे छोड़ दिए हैं। ये मुश्किल समय में एक मजबूत विकल्प साबित हुआ है।


क्या बेच देना चाहिए सोना?

एफपीएसबी इंडिया के सीईओ कृषण मिश्रा का कहना है कि सिर्फ मुनाफा देखकर जल्दबाजी में सोना नहीं बेचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके निवेश में सोने की हिस्सेदारी बहुत बढ़ गई है, तो थोड़ा बहुत निकाल सकते हैं। लेकिन सारा सोना नहीं बेचना चाहिए।

आईबीजेए की उपाध्यक्ष अक्ष काम्बोज भी मानती हैं कि थोड़ा मुनाफा निकालना समझदारी हो सकती है, लेकिन पूरा सोना बेचना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत रकम निकालें, बाकी सोना रखें क्योंकि ये अनिश्चित समय में आपकी सुरक्षा है।

क्या अब सोना खरीदना ठीक है?

जो लोग अब सोना खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जा रही है। पूजा सिंह ने कहा कि सोने की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है। अब थोड़ी गिरावट भी आ सकती है। इसलिए एक साथ ज्यादा खरीदने की बजाय थोड़े-थोड़े करके खरीदना बेहतर रहेगा। एमएमटीसी-पैम्प के समित गुहा ने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके खरीदें और हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला 24 कैरेट सोना सर्टिफिकेट के साथ लें।

गोल्ड में कैसे कर सकते हैं निवेश

कृषण मिश्रा बताते हैं कि अब सिर्फ गहनों में निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं जो आसानी से बेचे जा सकते हैं और ज्यादा पारदर्शिता देते हैं। अक्ष काम्बोज कहती हैं कि सोना खरीदते समय भावनाओं में बहकर या सिर्फ दूसरों को देखकर फैसला न लें। भरोसेमंद जगह से ही खरीदें और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर निवेश करें।

क्या करें?

अगर आपने पिछले साल सोना खरीदा है, तो थोड़ी मुनाफा वसूली करके बाकी सोना रख सकते हैं। और अगर आप अभी खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, धीरे-धीरे खरीदें और अपने बजट को ध्यान में रखें।

आपके UPI से पत्नी और बच्चे भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे कर सकते हैं परिवार को एड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।