Get App

Gold Weekly Report: Gold की चमक लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ी, मई में 0.7% उछला

Gold Price: अमेरिका में रिटेल इनफ्लेशन के अप्रैल के डेटा से गोल्ड की चमक बढ़ी है। रिटेल इनफ्लेशन के काबू में रहने पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में जल्द कमी कर सकता है। हालांकि, अब तक फेडरल रिजर्व ने यह नहीं बताया है कि वह इंटरेस्ट रेट कब घटाएगा। इंटरेस्ट रेट में कमी से गोल्ड की चमक बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2024 पर 4:42 PM
Gold Weekly Report: Gold की चमक लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ी, मई में 0.7% उछला
कमोडिटी में इस साल रिटर्न के मामले में कॉपर नंबर वन रहा है। इसने 25.49 फीसदी रिटर्न दिया है। सिल्वर 22.29 फीसदी रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। सोना का रिटर्न 17.06 फीसदी रहा है।

सोने में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी रही। अमेरिका में रिटेल इनफ्लेशन के डेटा का असर गोल्ड पर दिखा है। इनफ्लेशन काबू में रहने से फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में जल्द कमी कर सकता है। इस हफ्ते सोने का भाव 0.7 फीसदी तक चढ़ चुका है। स्पोर्ट गोल्ड 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 2,379 डॉलर प्रति औंस था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,383.20 डॉलर प्रति औंस था। इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर हुआ है। इससे डॉलर को छोड़ दूसरे करेंसी में गोल्ड खरीदना सस्ता हुआ है।

इनवेस्टर्स की नजरें फेडरल रिजर्व पर

आईजी मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट यीप जून रोंग ने कहा कि आगे गोल्ड (Gold) में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े आए हालिया डेटा से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (Federal Reserve) इस साल जल्द इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। ऐसे में बुल्स की नजरें गोल्ड के रिकॉर्ड हाई लेवल पर हैं। अमेरिका में रिटेल इनफ्लेशन के डेटा आने के बाद गोल्ड में पिछले दो हफ्तों के मुकाबले करीब 5 फीसदी रिकवरी आई है।

इंटरेस्ट रेट घटने पर बढ़ेगी गोल्ड की चमक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें