सोने में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी रही। अमेरिका में रिटेल इनफ्लेशन के डेटा का असर गोल्ड पर दिखा है। इनफ्लेशन काबू में रहने से फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में जल्द कमी कर सकता है। इस हफ्ते सोने का भाव 0.7 फीसदी तक चढ़ चुका है। स्पोर्ट गोल्ड 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 2,379 डॉलर प्रति औंस था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,383.20 डॉलर प्रति औंस था। इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर हुआ है। इससे डॉलर को छोड़ दूसरे करेंसी में गोल्ड खरीदना सस्ता हुआ है।