Get App

1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर पर UPI बंद! आपके गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर पड़ेगा असर

अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से नया नियम लागू होने जा रहा है। नए नियमों के तहत बैंक अकाउंट से जुड़े पुराने या लंबे समय से बंद पड़े मोबाइल नंबर UPI सिस्टम से हटा दिए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 5:41 PM
1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर पर UPI बंद! आपके गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर पड़ेगा असर
UPI: अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से नया नियम लागू होने जा रहा है। नए नियमों के तहत बैंक अकाउंट से जुड़े पुराने या लंबे समय से बंद पड़े मोबाइल नंबर UPI सिस्टम से हटा दिए जाएंगे। अगर आपका बैंक अकाउंट किसी बंद या पुराने नंबर से जुड़ा है, तो UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ सकती है।

UPI नियम में बदलाव क्यों किया गया?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह कदम साइबर फ्रॉड और टेक्निकल गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है। कई बार जब कोई मोबाइल नंबर बंद हो जाता है, तो टेलीकॉम कंपनियां उसे किसी और यूजर को दे देती हैं। ऐसे में अगर वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते पुराने और निष्क्रिय मोबाइल नंबरों की जांच करें और उन्हें सिस्टम से हटा दें।

UPI पेमेंट्स में आ सकती है दिक्कत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें