Get App

Google में नौकरी करने वालों को Good News, कंपनी ने लाखों रुपये का अतिरिक्त बोनस का किया ऐलान

Google ने अपने कर्मचारियों को 1600 डॉलर का अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 12:38 PM
Google में नौकरी करने वालों को Good News, कंपनी ने लाखों रुपये का अतिरिक्त बोनस का किया ऐलान
गूगल ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

कोरोना काल के इस दौर में जहां लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है, उस दौर में गूगल ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है। दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस (additional bonus) देने का ऐलान किया है।

मिलेगी एकमुश्त रकम

कंपनी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि गूगल के दुनिया भर के सभी कर्मचारियों को 1600 अमेरिकी डॉलर यानी 1.21 लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। यह बोनस सिर्फ गूगल के कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि कंपनी के एक्सटेंडे वर्कफोर्स और इंटर्न्स को भी मिलेगा। यह बोनस गूगल के कर्मचारियों के इसी महीने दिया जाएगा। यह एकमुश्त रकम होगी।

गूगल के कर्मचारियों को यह बेनीफिट गूगल के वर्क फ्रॉम होन अलाउंस और वेलबीइंग बोनस (wellbeing bonus) के अलावा है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अपने कर्मियों को सहारा देने के लिए दिया था। गूगल ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब कोरोना महामारी के चलते अपनाए गए वर्क फ्रॉम होम कल्चर से दोबारा ऑफिसों से काम करने की योजना को कंपनी ने अनिश्चित समय के लिए टाल दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें