Credit Cards

UPI से पेमेंट करने पर सरकार ग्राहकों को देगी डिस्काउंट! 100 रुपये की पेमेंट पर इतना होगा फायदा

जल्द ही रोजमर्रा की खरीदारी करने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं

अपडेटेड May 19, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा।

UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी पेमेंट करने पर ये डिस्काउंट सरकार दे सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं। यानी अगर आप किसी चीज की कीमत 100 रुपये चुकाते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ 97-98 रुपये ही मिलते हैं। जबकि UPI से पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता, जिससे दुकानदार को पूरा 100 रुपये मिलता है। कई बार दुकानदार यह एक्स्ट्रा लागत खुद उठाते हैं, लेकिन कुछ ग्राहक से ही वसूलते हैं।

अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ऐसा करने पर विचार कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिल सके। जैसे अगर कोई चीज क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये में मिलती है, तो UPI से वही चीज 98 रुपये में मिल सकती है। इससे UPI को और बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लिए इनाम जैसा फायदा मिलेगा।


जून में होगी अहम बैठक

इस योजना पर अमल से पहले सरकार जून 2025 में सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी। इसमें ई-कॉमर्स कंपनियां, NPCI, बैंक, पेमेंट सेवा प्रदाता और उपभोक्ता संगठन शामिल होंगे। इसके बाद ही अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी। हालांकि सभी पक्ष इस पर सहमत नहीं हैं। पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया कई बार UPI और रुपे डेबिट कार्ड पर भी MDR लागू करने की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी है।

अब और तेज होंगे UPI ट्रांजैक्शन

NPCI के नए नियम के अनुसार 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन सिर्फ 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे, जबकि अभी इसमें लगभग 30 सेकंड लगते हैं। इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन का अनुभव और भी बेहतर होगा।

तेजी से बढ़ रहा है UPI का इस्तेमाल

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में UPI के जरिए 185.85 अरब ट्रांजैक्शन हुए, जो पिछले साल से 42% ज्यादा है। वहीं, कुल ट्रांजेक्शन का मूल्य 260.56 लाख करोड़ पहुंच गया, जो 30% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।

बिना नौकरी बदले कैसे पाएं जॉब में प्रमोशन! आपकी कंपनी हर साल करेगी प्रमोट, जानिये ये टिप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।