UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी पेमेंट करने पर ये डिस्काउंट सरकार दे सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं। यानी अगर आप किसी चीज की कीमत 100 रुपये चुकाते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ 97-98 रुपये ही मिलते हैं। जबकि UPI से पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता, जिससे दुकानदार को पूरा 100 रुपये मिलता है। कई बार दुकानदार यह एक्स्ट्रा लागत खुद उठाते हैं, लेकिन कुछ ग्राहक से ही वसूलते हैं।