Get App

UPI से पेमेंट करने पर सरकार ग्राहकों को देगी डिस्काउंट! 100 रुपये की पेमेंट पर इतना होगा फायदा

जल्द ही रोजमर्रा की खरीदारी करने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 5:27 PM
UPI से पेमेंट करने पर सरकार ग्राहकों को देगी डिस्काउंट! 100 रुपये की पेमेंट पर इतना होगा फायदा
सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा।

UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी पेमेंट करने पर ये डिस्काउंट सरकार दे सकती है। सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड से सस्ता हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर 2-3% का शुल्क लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं। यानी अगर आप किसी चीज की कीमत 100 रुपये चुकाते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ 97-98 रुपये ही मिलते हैं। जबकि UPI से पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता, जिससे दुकानदार को पूरा 100 रुपये मिलता है। कई बार दुकानदार यह एक्स्ट्रा लागत खुद उठाते हैं, लेकिन कुछ ग्राहक से ही वसूलते हैं।

अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ऐसा करने पर विचार कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिल सके। जैसे अगर कोई चीज क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये में मिलती है, तो UPI से वही चीज 98 रुपये में मिल सकती है। इससे UPI को और बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लिए इनाम जैसा फायदा मिलेगा।

जून में होगी अहम बैठक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें