लाइफ इंश्योरेंस की टर्म पॉलिसी सस्ती हो सकती है। जीएसटी काउंसिल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी हटा सकती है। हालांकि, ऐसी पॉलिसी जिसमें इनवेस्टमेंट का कंपोनेंट होगा, उन पर जीएसटी जारी रहेगा। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में इसका फैसला हो सकता है। जीएसटी काउंसिल की बैठक 9 सितंबर को होने वाली है। सरकार के एक सीनियर अफसर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।