Get App

स्कूटी, बाइक्स, कार और SUV की कीमतों पर जीएसटी घटने का कितना पड़ेगा असर?

जीएसटी में कमी का फायदा ऑटो कंपनयों और ग्राहकों को दोनों को होगा। कीमतें घटने से गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी। इससे पिछले कई सालों से सुस्ती का सामना कर रही ऑटो इंडस्ट्री में रौनक लौटने की उम्मीद है। हालांकि, ग्राहक इस बारे में स्थिति साफ होने तक इंतजार करना चाहेंगे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:58 PM
स्कूटी, बाइक्स, कार और SUV की कीमतों पर जीएसटी घटने का कितना पड़ेगा असर?
जीएसटी घटने का सबसे ज्यादा फायदा Maruti Suzuki को होगा। इसकी वजह यह है कि इसके पोर्टफोलियो में Alto k10, Celerio, WagonR, Swift, Beleno और Dzire जैसी छोटी कारें हैं।

इंडिया में सबसे ज्यादा गाड़ियां दिवाली और धनतेरस पर बिकती हैं। इस बार तो दिवाली और धनतेरस पर कारों की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। कई कारों और स्कूटर-मोटरसाइकिल पर टैक्स टैक्स 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने जा रहा है। इससे कई कारों और दोपहियों की कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि, लग्जरी गाड़ियों के ग्राहकों को 40 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ सकता है। अगर आप कार, स्कूटी या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बड़ा फायदा होने जा रहा है।

ग्राहक टैक्स को लेकर स्थिति स्पष्ट होने तक इंतजार करना चाहेंगे

एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी के गौरव वंगाल ने कहा कि GST में कमी का फायदा ऑटो कंपनयों और ग्राहकों को दोनों को होगा। कीमतें घटने से गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "ऑटो कंपनियों को दुधारू गाय समझा जाता रहा है। शुरुआती संकेतों से लगता है कि छोटी कारों और 4 मीटर से लंबी व्हीकल्स पर सेस बढ़ाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इससे कीमतों में मिलने वाला फायदा न के बराबर रह जाएगा। इसलिए जब तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, ग्राहक इंतजार करना चाहेंगे, जिसका असर शॉर्ट टर्म में गाड़ियों की सेल्स पर पड़ सकती है।"

गाड़ियों की मांग बढ़ने से रोजगार के नए मौके बनेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें