Get App

HDFC Bank ने बदले अपने चार्जेस, अब यहां चुकानी होगी ज्यादा फीस

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने फीस और चार्जेस से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव HDFC बैंक के सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI अकाउंट में किये गए हैं। ये बदलाव 1 अगस्त से लागू हो गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 4:16 PM
HDFC Bank ने बदले अपने चार्जेस, अब यहां चुकानी होगी ज्यादा फीस
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने फीस और चार्जेस से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने फीस और चार्जेस से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव HDFC बैंक के सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI अकाउंट में किये गए हैं। ये बदलाव 1 अगस्त से लागू हो गए हैं। इसका असर कैश ट्रांजेक्शन, चेकबुक, ऑनलाइन ट्रांसफर (IMPS और NEFT) और कुछ ब्रांच सर्विस में भी किये गए हैं।

कैश ट्रांजैक्शन लिमिट हुई कम

अब ग्राहकों को हर महीने अधिकतम 1 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन स्वयं या थर्ड पार्टी के लिए मुफ्त मिलेगा। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी। फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट 4 मंथली रहेंगी। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 150 रुपये चार्ज देना होगा।

अगर कैश लिमिट 1 लाख रुपये से ऊपर जाती है, तो 1,000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क लगेगा (कम से कम 150 रुपये)। थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन की डेली लिमिट 25,000 ही है।

चेकबुक जारी करने में बदलाव

अब सेविंग अकाउंट (BSBDA समेत) पर एक साल में सिर्फ 10 पन्नों की एक मुफ्त चेकबुक मिलेगी, पहले यह 25 पन्नों की होती थी। अतिरिक्त चेकबुक पर प्रति पन्ना 4 रुपये लगेगा, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह दर कम होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें