HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है। 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर नए चार्ज और रिवाइज चार्जेस चुकाने होंगे। ये बदलाव किराये के पेमेंट, एजुनकेशनल खर्चों और अन्य कई ट्रांजेक्शन केटेगरी में लागू होंगे। चेक करें नए चार्जेस।