Get App

HDFC Bank के ग्राहकों को लगा झटका! बदल गए हैं क्रेडिट कार्ड के नियम, महंगा हो गया है इस्तेमाल

HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है। 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर नए चार्ज और रिवाइज चार्जेस चुकाने होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 3:20 PM
HDFC Bank के ग्राहकों को लगा झटका! बदल गए हैं क्रेडिट कार्ड के नियम, महंगा हो गया है इस्तेमाल
HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है।

HDFC Bank Credit Card New Rule 1 August 2024: आज 1 अगस्त से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड कस्टमर को झटका लगने वाला है। 1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन पर नए चार्ज और रिवाइज चार्जेस चुकाने होंगे। ये बदलाव किराये के पेमेंट, एजुनकेशनल खर्चों और अन्य कई ट्रांजेक्शन केटेगरी में लागू होंगे। चेक करें नए चार्जेस।

किराये का पेमेंट:

CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किराया चुकाने वाले ग्राहकों को अब ट्रांजेक्शन अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3,000 तक सीमित होगा।

फ्यूल ट्रांजेक्शन:

₹15,000 से कम के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन ₹15,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरे अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो ₹3,000 तक सीमित होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें