Get App

HDFC Bank ने दिया झटका! महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की गई है और यह 25 जून 2025 से लागू हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 4:07 PM
HDFC Bank ने दिया झटका! महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट
HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की है।

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की गई है और यह 25 जून 2025 से लागू हो गई है। यह इस महीने की दूसरी बार कटौती है। इससे पहले 10 जून को भी बैंक ने कुछ चुनिंदा FD पर ब्याज दर घटाई थी। यह बदलाव उन डिपॉजिट्स पर लागू होंगे जिनका अमाउंट 3 करोड़ से कम है। इसके अलावा 24 जून 2025 से सेविंग अकाउंट पर भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।

HDFC बैंक ने इन एफडी पर कम किया ब्याज

अब HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को 15 महीने से कम और 18 महीने से ज्यादा की FD पर 6.60% की बजाय 6.35% ब्याज देगा। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7.10% से घटाकर 6.85% कर दी गई है। बैंक की मौजूदा FD ब्याज दरें अब सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75% से 6.60% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.25% से 7.10% के बीच हैं। RBI के रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद यह बदलाव किए गए हैं। इससे साफ है कि ब्याज दरों में गिरावट का असर अब सीधे ग्राहकों की बचत और निवेश पर दिखने लगा है।

एचडीएफसी बैंक की 3 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें