HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है। बैंक ने एक बार फिर एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। ये नई दरें 19 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। इससे पहले बैंक ने 1 अप्रैल 2025 को एफडी पर ब्याज दरें घटाई थी। बैंक ने अपनी कुछ एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटाई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट घटाने के बाद बैंक एफडी पर ब्याज दरें घटा रहे हैं।