Get App

होम लोन की EMI में बस छोटा सा बदलाव, हो जाएगी ₹18 लाख तक की बचत; समझिए पूरा हिसाब

Home Loan EMI: होम लोन की EMI चुकाने के तरीके में छोटा सा बदलाव 20-30 साल के लोन को कई साल पहले खत्म कर सकता है। EMI बढ़ाए बिना ब्याज में ₹12-18 लाख तक की बचत मुमकिन है। एक्सपर्ट से जानिए आसान और सेफ तरीका।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:12 PM
होम लोन की EMI में बस छोटा सा बदलाव, हो जाएगी ₹18 लाख तक की बचत; समझिए पूरा हिसाब
होम लोन में प्रिंसिपल जितना जल्दी कम होता है, उतने कम अमाउंट पर ब्याज लगता है।

Home Loan EMI: होम लोन लेते वक्त ज्यादातर लोग मान लेते हैं कि 20-30 साल तक EMI देना ही पड़ेगा। हर महीने तय रकम कटती रहेगी और एक बड़ी रकम ब्याज में चली जाएगी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर EMI चुकाने के तरीके में थोड़ा सा भी दिमाग लगाया जाए, तो वही लोन कई साल पहले खत्म हो सकता है।

टैक्स और फाइनेंस एक्सपर्ट CA नितिन कौशिक के मुताबिक, EMI की रकम बढ़ाए बिना सिर्फ पेमेंट का तरीका बदलने से लोन की अवधि 5-7 साल तक घट सकती है और ब्याज में लाखों रुपये बचाए जा सकते हैं। यह कोई जटिल स्कीम नहीं है, न ही बैंक से नई बातचीत की जरूरत पड़ती है। बस एक छोटी सी स्मार्ट प्लानिंग आपको लंबे कर्ज के बोझ से जल्दी आजादी दिला सकती है।

EMI बढ़ाए बिना घटेगा लोन का बोझ

नितिन कौशिक ने X पर इसे 'quiet home-loan hack' बताया है। इस तरीके में न तो EMI बढ़ानी होती है और न ही ब्याज दर बदलनी पड़ती है। बस महीने में एक बार EMI देने के बजाय हर 15 दिन में EMI का आधा हिस्सा चुकाना होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें