Home Loan EMI: होम लोन लेते वक्त ज्यादातर लोग मान लेते हैं कि 20-30 साल तक EMI देना ही पड़ेगा। हर महीने तय रकम कटती रहेगी और एक बड़ी रकम ब्याज में चली जाएगी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर EMI चुकाने के तरीके में थोड़ा सा भी दिमाग लगाया जाए, तो वही लोन कई साल पहले खत्म हो सकता है।
