Home Loan: अब सैन्यकर्मियों को आसानी से मिलेगा होम लोन, ये दो हाउसिंग कंपनियां करेंगी मदद; जानिए डिटेल

Home Loan: सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों के लिए होम लोन लेना अब आसान होगा। दो हाउसिंग कंपनियों की साझेदारी से डिफेंस और CAPF परिवारों को वेरिफाइड प्रोजेक्ट्स और बेहतर फाइनेंसिंग विकल्प एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे। जानिए इस होम लोन सुविधा की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
BASIC Home Loan, RERA-रजिस्टर्ड, रेडी-टू-मूव और नियर-पजेशन रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए होम फाइनेंसिंग उपलब्ध कराएगी।

BASIC Home Loan ने udChalo Housing के साथ अहम साझेदारी की है। इसके तहत देशभर में सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और उनके परिवारों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए होम लोन सॉल्यूशंस पेश किए जाएंगे। इस पहल का मकसद डिफेंस और CAPF परिवारों के लिए घर खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

डिफेंस फैमिलीज के लिए आसान होम बाइंग

इस साझेदारी में BASIC Home Loan की 150 से ज्यादा लेंडर्स तक पहुंच और udChalo की डिफेंस हाउसिंग जरूरतों की गहरी समझ को जोड़ा गया है। दोनों कंपनियां मिलकर डिफेंस खरीदारों को वेरिफाइड और डिफेंस-फ्रेंडली रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स खोजने और एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धी होम लोन हासिल करने की सुविधा देंगी।


किन प्रोजेक्ट्स के लिए मिलेगा होम लोन

इस सहयोग के तहत BASIC Home Loan, RERA-रजिस्टर्ड, रेडी-टू-मूव और नियर-पजेशन रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए होम फाइनेंसिंग उपलब्ध कराएगी। ये प्रोजेक्ट आम तौर पर 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा की कीमत रेंज में होंगे।

इसमें 1.5 BHK, 2 BHK और कॉम्पैक्ट 3 BHK फ्लैट्स, प्लॉटेड डेवलपमेंट और रो हाउस शामिल हैं। फोकस अफोर्डेबल और मिड-इनकम हाउसिंग पर रहेगा, जहां प्रोजेक्ट्स का चयन डिफेंस परिवारों की आय प्रोफाइल और जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

पहले चरण में कहां से होगी शुरुआत

यह साझेदारी पहले चरण में चंडीगढ़ और पुणे में शुरू होगी। इसके बाद धीरे-धीरे देश के अन्य प्रमुख डिफेंस हब्स तक इसका विस्तार किया जाएगा। अगले तीन वर्षों में BASIC Home Loan को इस साझेदारी के जरिए करीब 1,000 करोड़ रुपये तक के लोन डिस्बर्समेंट की उम्मीद है।

अफोर्डेबल हाउसिंग में तेजी का फायदा

यह पहल ऐसे समय में की गई है, जब अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है। वर्ष 2024 में इस सेगमेंट का बाजार आकार करीब 3.17 अरब डॉलर रहा, जो 2030 तक बढ़कर 9.46 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान लगभग 19.8 प्रतिशत की CAGR रहने की संभावना जताई गई है, जिसमें नॉर्थ इंडिया फिलहाल सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है।

BASIC Home Loan के CEO ने क्या कहा

BASIC Home Loan के CEO और को-फाउंडर अतुल मोंगा ने कहा कि डिफेंस पर्सनल स्थिर आय और अनुशासित क्रेडिट व्यवहार वाला मजबूत उधारकर्ता वर्ग है। लेकिन, उनकी हाउसिंग फाइनेंस जरूरतें अक्सर पूरी तरह पूरी नहीं हो पातीं। udChalo के साथ साझेदारी से डिफेंस-स्पेसिफिक आय संरचना, पोस्टिंग्स और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज्ड लोन ऑप्शंस देना संभव होगा।

udChalo की भूमिका क्या होगी

udChalo इस साझेदारी में सेवारत सशस्त्र बलों के जवानों, वेटरन्स, डिफेंस सिविलियंस और उनके परिवारों का एक बड़ा यूजर बेस लेकर आता है। यह प्लेटफॉर्म रणनीतिक और डिफेंस-प्रेफर्ड लोकेशंस के पास स्थित प्रोजेक्ट्स को क्यूरेट करता है, जहां टाइटल क्लियर हों, डॉक्युमेंटेशन बैंक-एक्सेप्टेबल हो और प्राइसिंग डिफेंस परिवारों की आय के मुताबिक हो।

udChalo के CEO का कहना

udChalo के CEO शिवम अरेन ने कहा कि डिफेंस परिवारों के लिए घर खरीदना सबसे अहम लेकिन जटिल फैसलों में से एक होता है। BASIC Home Loan के साथ साझेदारी के जरिए udChalo अब प्रॉपर्टी डिस्कवरी के साथ-साथ फाइनेंसिंग सपोर्ट भी दे रहा है, ताकि यूजर्स को कई लेंडर्स, बेहतर ब्याज दरें और हर चरण में सही गाइडेंस मिल सके।

इस सर्विस के विस्तार का प्लान

अगले 3 से 5 वर्षों में BASIC Home Loan और udChalo का लक्ष्य देश के प्रमुख कैंटोनमेंट्स और टियर-2 व टियर-3 शहरों में डिफेंस-केंद्रित हाउसिंग फाइनेंस को औपचारिक रूप से विस्तार देना है। इसका मकसद पहली बार घर खरीदने वालों, सेवारत कर्मियों और रिटायर्ड पर्सनल के लिए एक मजबूत और संरचित हाउसिंग फाइनेंस इकोसिस्टम तैयार करना है।

होम लोन की EMI में बस छोटा सा बदलाव, हो जाएगी ₹18 लाख तक की बचत; समझिए पूरा हिसाब

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।