घर खरीदना लगभग हर किसी का सपना होता है, लेकिन होम लोन लेने के दौरान छुपे खर्चे अकसर बजट बिगाड़ देते हैं। कई बार लोग सोचते हैं कि लोन मंजूर हो गया, अब काम खत्म, लेकिन असली परेशानी तब शुरू होती है जब प्रोसेसिंग फीस, वैल्यूएशन फीस, लीगल चार्जेज और इंश्योरेंस जैसे छुपे हुए चार्जेज सामने आते हैं। RBI के नियमों के बावजूद, कई बार बैंक पूरी फीस का ब्रेकअप नहीं देते, जिससे घर खरीदने वाले ग्राहकों को अज्ञात खर्च का सामना करना पड़ता है। एक्सपर्ट सुजीत बांगर ने इन छुपे खर्चों से बचने के लिए कुछ जरूरी सलाह दी हैं, जिन पर ध्यान देकर आप लाखों रुपये बचा सकते हैं।
