Get App

भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत, बेस प्राइस, मेकिंग चार्ज, GST कैसे होता है कैलकुलेट

Gold Rate: सोना त्योहार, शादी-ब्याह हो या निवेश हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:11 PM
भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत, बेस प्राइस, मेकिंग चार्ज, GST कैसे होता है कैलकुलेट
क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं?

Gold Rate: सोना त्योहार, शादी-ब्याह हो या निवेश हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं? आइए समझते हैं कि असली सोने की कीमत कैसे तय होती है। आखिरकार आपकी जेब से कितना पैसा निकलता है।

1. सोने का रेट तय होता है शुद्धता से

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है और इसका रेट इस समय लगभग 10,698 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम लगभग 9,806 रुपये प्रति ग्राम है। ये भाव रोजाना बदलते हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार और लोकल डिमांड-सप्लाई पर निर्भर करते हैं।

2. बेस प्राइस कैसे निकलता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें