क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय पहचान की तरह है। बैंक और NBFC यह तय करने के लिए सबसे पहले इसी पर नजर डालते हैं कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड दिया जाए या नहीं। लेकिन कई बार अचानक पैसों की कमी या लापरवाही के कारण लोग कोई किस्त यानी EMI समय पर नहीं चुका पाते। सवाल यह है कि सिर्फ एक बार की चूक पर आपका क्रेडिट स्कोर कितना गिर सकता है।
