Get App

एक EMI चूकने की कीमत! आखिर कितना घट सकता है क्रेडिट स्कोर, समझिए पूरा कैलकुलेशन

एक EMI चूकने से क्रेडिट स्कोर पर बड़ा असर पड़ता है। CIBIL, Experian, Equifax जैसे क्रेडिट ब्यूरो यह देखते हैं कि आपने किस्त कितने दिन तक लेट की। असर भी उसी पर निर्भर करता है। जानिए पूरा कैलकुलेशन।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 11:26 PM
एक EMI चूकने की कीमत! आखिर कितना घट सकता है क्रेडिट स्कोर, समझिए पूरा कैलकुलेशन
क्रेडिट स्कोर की कैलकुलेशन में पेमेंट हिस्ट्री का सबसे बड़ा योगदान होता है।

क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय पहचान की तरह है। बैंक और NBFC यह तय करने के लिए सबसे पहले इसी पर नजर डालते हैं कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड दिया जाए या नहीं। लेकिन कई बार अचानक पैसों की कमी या लापरवाही के कारण लोग कोई किस्त यानी EMI समय पर नहीं चुका पाते। सवाल यह है कि सिर्फ एक बार की चूक पर आपका क्रेडिट स्कोर कितना गिर सकता है।

किस्त चूकने का असर

CIBIL, Experian, Equifax जैसे क्रेडिट ब्यूरो यह देखते हैं कि आपने किस्त कितने दिन तक लेट की। असर भी उसी पर निर्भर करता है।

1 से 7 दिन की देरी: बैंक या एनबीएफसी आमतौर पर इसे रिपोर्ट नहीं करते। इस वजह से स्कोर पर लगभग कोई असर नहीं पड़ता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें