आधार कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है। बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, मोबाइल कनेक्शन से लेकर बच्चों के स्कूल एडमिशन, ट्रेन का टिकट कटाने से लेकर होटल में रुकने तक के लिए आपको आधार देना पड़ता है। जितनी तेजी से आधार का इस्तेमाल बढ़ा है उतनी ही तेजी से इसका दुरुपयोग भी बढ़ा है। किसी और के आधार कार्ड पर फर्जी लेन-देन अब बिल्कुल आम हो गए हैं। ऐसे में अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपका ये जानना जरूरी है कि आपने अपना आधार कार्ड कहां-कहां दिया है। और उसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा। आप आसानी से अपने आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।
