Get App

आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता

आधार का दुरुपयोग रोकना अब आपके हाथ में है। UIDAI की ऑनलाइन सेवाओं और हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर आप न सिर्फ अपने आधार की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई भी कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया में आपकी पहचान, आपकी जिम्मेदारी है

Anchal Jhaअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 5:51 PM
आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता
आपका Aadhaar Card किसी गलत हाथ में गया है या नहीं ये कैसे पता लगा सकते हैं

आधार कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है। बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, मोबाइल कनेक्शन से लेकर बच्चों के स्कूल एडमिशन, ट्रेन का टिकट कटाने से लेकर होटल में रुकने तक के लिए आपको आधार देना पड़ता है। जितनी तेजी से आधार का इस्तेमाल बढ़ा है उतनी ही तेजी से इसका दुरुपयोग भी बढ़ा है। किसी और के आधार कार्ड पर फर्जी लेन-देन अब बिल्कुल आम हो गए हैं। ऐसे में अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपका ये जानना जरूरी है कि आपने अपना आधार कार्ड कहां-कहां दिया है। और उसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा। आप आसानी से अपने आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

1. क्या है आधार के दुरुपयोग होने का खतरा?

आधार नंबर का गलत इस्तेमाल कर कोई आपके नाम पर बैंक अकाउंट खोल सकता है, लोन ले सकता है, या सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है। कई बार मोबाइल सिम या अन्य सेवाएं भी फर्जी तरीके से एक्टिवेट हो जाती हैं।

2. कैसे जानें आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ या नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें