PPF Account in SBI: 15 साल में मैच्योर होने वाली लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे कुछ बैंक भी पीपीएफ खाता खोलने का ऑप्शन मिलता है। ये पीपीएफ अकाउंट आप अपने सेविंग अकाउंट से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन लॉगइन करके खोल सकते हैं।