LIC Premium Payment Through UPI Paytm: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया है। एलआईसी ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी के ऑफिस या बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए कई सर्विस एलआईसी देती है। अब आप अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम (LIC Premium Policy) एक मोबाइल क्लिक के जरिये घर बैठे जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका..