Get App

SIP की ABCD: नए निवेशक भी आसानी से लगा सकते हैं पैसा, बस इन 6 बातों का रखें ध्यान

Mutual Fund SIP: SIP करना तो हर कोई चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही शुरुआत कैसे होती है? छोटे निवेश से बड़ा फंड कैसे बनता है? जानिए वो 6 जरूरी स्टेप्स जो SIP को सफल और असरदार बनाते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 10:07 PM
SIP की ABCD: नए निवेशक भी आसानी से लगा सकते हैं पैसा, बस इन 6 बातों का रखें ध्यान
SIP शुरू करने का पहला और सबसे अहम कदम है- निवेश का मकसद तय करना।

Mutual Fund SIP: शेयर बाजार में अस्थिरता हो या स्थिरता, Systematic Investment Plan (SIP) हमेशा पैसे बनाने का कारगर तरीका माना गया है। लेकिन, कई निवेशक उलझन में रहते हैं कि आखिर SIP की शुरुआत कैसे करें कि वह सही भी हो और असरदार भी? आइए जानते हैं SIP शुरू करने का प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल तरीका, जिसे हर कोई अपना सकता है।

सबसे पहले तय करें निवेश का लक्ष्य?

SIP शुरू करने का पहला और सबसे अहम कदम है- निवेश का मकसद तय करना। यह मकसद कुछ भी हो सकता है। जैसे कि रिटायरमेंट फंड, बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या सिर्फ पूंजी निर्माण। एक बार लक्ष्य तय हो जाए, तो उसकी अवधि और रकम भी तय करना आसान हो जाता है।

रिस्क प्रोफाइल को समझें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें