Life Certificate: हर साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच पेंशन लेने वालों को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी होता है। ताकि, उनकी पेंशन समय पर मिल सके। इससे पेंशन सही व्यक्ति को मिल रही है इस बात की भी वैरिफिकेशन होती है। केनरा बैंक 1 अक्टूबर 2024 से सीनियर सिटीजन को वीडियो कॉल के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा दे रहा है। इसका मतलब है कि पेंशनर्स अब घर बैठे इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्हें बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, वीडियो के जरिये लाइफ सर्टिफिकेट सबमिशन की सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन इस नई सुविधा से पेंशनर्स के लिए यह प्रक्रिया और अधिक आसान हो जाएगी।