भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला कल 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस के शुरू होने से पहले ही माहौल काफी गर्म हो गया है। वहीं इस मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बात की। भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट ज्यादातर तेज गेंदबाजों के लिए किया जाता है, क्योंकि उन पर शारीरिक दबाव ज्यादा होता है।