Get App

बुमराह की तरह शुभमन गिल पर भी वर्कलोड मैनेंजमेंट का दबाव? टीम इंडिया के कोच ने किया ये खुलासा

कोच ने कहा कि बल्लेबाजों के मामले में तभी ध्यान दिया जाता है जब वे खुद थकान या बोझ महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल उपकप्तान शुभमन गिल के वर्कलोड को लेकर कोई चिंता नहीं है। शुभमन गिल का अगला मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 5:12 PM
बुमराह की तरह शुभमन गिल पर भी वर्कलोड मैनेंजमेंट का दबाव? टीम इंडिया के कोच ने किया ये खुलासा
वर्कलोड मैनेजमेंट ज्यादातर तेज गेंदबाजों के लिए किया जाता है

भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला कल 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस के शुरू होने से पहले ही माहौल काफी गर्म हो गया है। वहीं इस मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बात की। भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट ज्यादातर तेज गेंदबाजों के लिए किया जाता है, क्योंकि उन पर शारीरिक दबाव ज्यादा होता है।

वहीं बल्लेबाजों के मामले में तभी ध्यान दिया जाता है जब वे खुद थकान या बोझ महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल उपकप्तान शुभमन गिल के वर्कलोड को लेकर कोई चिंता नहीं है।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर कोच ने क्या कहा

कोटक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि आप वर्कलोड मैनेजमेंट को किस तरह समझते हैं, लेकिन आमतौर पर यह गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए किया जाता है। जहां तक बल्लेबाजों की बात है, तो यह मुद्दा तभी सामने आता है जब वे मेंटली तौर पर महसूस करते हैं कि लगातार क्रिकेट खेलना उनके लिए बोझिल हो रहा है। मेरी नजर में कार्यभार प्रबंधन वास्तव में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अहम है। जहां तक बल्लेबाजों की बात है, मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए कोई बड़ी समस्या बनता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें