Get App

Mutual Fund Tracker: सिर्फ PAN से मिल जाएगा म्यूचुअल फंड SIP का पूरा हिसाब, बड़ा आसान है तरीका

Mutual Fund Tracker: अब म्यूचुअल फंड SIP का पूरा डेटा सिर्फ PAN नंबर से देखा जा सकता है। एक ही क्लिक में निवेश, रिटर्न और पोर्टफोलियो की स्थिति जानें। जानिए कैसे काम करता है CAS और अगर रिपोर्ट अधूरी मिले, तो क्या करें।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 7:53 PM
Mutual Fund Tracker: सिर्फ PAN से मिल जाएगा म्यूचुअल फंड SIP का पूरा हिसाब, बड़ा आसान है तरीका
निवेशक अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी एक ही जगह देख सकते हैं।

Mutual Fund Tracker: पैन कार्ड (Permanent Account Number) अब केवल टैक्स दाखिल करने का दस्तावेज नहीं रह गया है। तकनीकी और नियामकीय बदलावों के चलते यह निवेश से लेकर प्रॉपर्टी, बैंकिंग और वित्तीय रिकॉर्ड्स तक, हर गतिविधि का केंद्रीय पहचान माध्यम बन चुका है। खास तौर पर म्यूचुअल फंड निवेश की निगरानी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है, सिर्फ PAN नंबर के जरिए।

सभी निवेश एक ही प्लेटफॉर्म पर

सिक्योरिटीज एंड एक्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के निर्देशों और CAMS, KFintech, MF Central जैसी तकनीकी सुविधाओं के चलते अब निवेशक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) के माध्यम से अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी एक ही जगह देख सकते हैं। यह स्टेटमेंट आपके PAN से जुड़े सभी फंड हाउस और स्कीम्स को समेटता है। भले ही आपने SIP, टैक्स सेविंग या लंपसम इन्वेस्टमेंट अलग-अलग AMC के जरिए किए हों।

कैसे करें निवेश ट्रैक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें