Get App

Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर? क्या है प्रोसेस, कितनी लगेगी फीस?

Aadhaar Update: सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। जानिए आधार में मोबाइल अपडेट घर बैठे हो सकता है या इसके लिए सेवा केंद्र पर जाना होगा। साथ ही, इसका पूरा प्रोसेस क्या है और इसमें कितना शुल्क लगता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 6:53 PM
Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर? क्या है प्रोसेस, कितनी लगेगी फीस?
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है।

Aadhaar Update: सरकारी सेवाओं, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और सब्सिडी से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने साफ किया है कि अगर किसी शख्स का मोबाइल नंबर बदल गया है या अब तक लिंक नहीं हुआ है, तो उसे फौरन अपडेट कराना चाहिए।

आइए जानते हैं कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हैं। इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या है और इस दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

आधार में कैसे अपडेट होगा मोबाइल नंबर?

UIDAI के मुताबिक, मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है। इसलिए यह प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट से पहले से अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती है, जिससे प्रक्रिया और तेज हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें