Get App

ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, इस एफडी पर मिलेगा 7.75% का इंटरेस्ट

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 1 अगस्त 2024 से लागू हो गई है। रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 7:00 PM
ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, इस एफडी पर मिलेगा 7.75% का इंटरेस्ट
ICICI Bank: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है।

ICICI Bank Fixed Deposit Rate: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 1 अगस्त 2024 से लागू हो गई है। रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं। बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 7.75% की उच्चतम ब्याज दर दे रहा है। आम लोगों के लिए FD की उच्चतम ब्याज दर 7.2% मिल रहा है।

ICICI बैंक

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.00 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें