ICICI Bank Minimum Balance: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता में तेज बढ़ोतरी की है। अब आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों को अपने बचत खाते में औसतन बैलेंस कम से कम ₹50000 बनाए रखना होगा। यह नियम 1 अगस्त 2025 से प्रभावी है। बैंक ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में जो बदलाव किया गया है, वह मेट्रो शहरों से लेकर गांवों तक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट बढ़ाया गया है। मेट्रो और शहरी इलाके में अब कम से कम ₹50 हजार, अर्द्ध-शहरी इलाकों में ₹25 हजार और गांवों में ₹10 हजार औसतन बैलेंस बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी।