आईसीआईसीआई बैंक ने 8 अक्टूबर को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि उसने फोनपे के साथ समझौता किया है। इसके तहत ग्राहक यूपीआई के जरिए आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के लाखों प्री-एप्रूव्ड कस्टमर्स को फोनपे ऐप पर शॉर्ट-टर्म क्रेडिट लाइन को एक्टिवेट करना होगा। आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई पर 2 लाख रुपये तक की क्रेडिट लाइन ऑफर करता है। ग्राहक को लोन का पैसा 45 दिन के अंदर चुकाना होता है।