आम तौर पर यह सलाह दी जाती है कि ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए शेयरों में निवेश करना जरूरी है। लेकिन, ICICI सिक्योरिटीज के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट और CIO पीयूष गर्ग की सलाह थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि इंटरेस्ट रेट साइकिल अपने पीक के करीब है। इसलिए अभी फिक्स्ड इनकम मार्केट में निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है। इनवेस्टर्स इस मौके का इस्तेमाल कर अट्रैक्टिव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न कमा सकते हैं। गर्ग ने मनीकंट्रोल से स्टॉक मार्केट, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और इकोनॉमी सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि शेयर मार्केट्स में उतार-चढ़ाव के बीच आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।