Get App

जोरदार प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो निफ्टी के इस लेवल पर करें इनवेस्ट, ICICI Securities के पीयूष गर्ग ने बताई यह वजह

पीयूष गर्ग ने म्यूचुअल फंड्स के SIP के रास्ते इनवेस्ट करने की सलाह दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स को कुछ पैसा कैश में रखना चाहिए। मार्केट में तेज गिरावट पर इस पैसे का इस्तेमाल शेयरों में निवेस करने के लिए करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2023 पर 5:17 PM
जोरदार प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो निफ्टी के इस लेवल पर करें इनवेस्ट, ICICI Securities के पीयूष गर्ग ने बताई यह वजह
पीयूष गर्ग ने कहा कि इनवेस्टर्स के लिए हर कुछ समय के बाद अपने SIP अमाउंट को बढ़ाना बहुत जरूरी है।

आम तौर पर यह सलाह दी जाती है कि ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए शेयरों में निवेश करना जरूरी है। लेकिन, ICICI सिक्योरिटीज के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट और CIO पीयूष गर्ग की सलाह थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि इंटरेस्ट रेट साइकिल अपने पीक के करीब है। इसलिए अभी फिक्स्ड इनकम मार्केट में निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है। इनवेस्टर्स इस मौके का इस्तेमाल कर अट्रैक्टिव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न कमा सकते हैं। गर्ग ने मनीकंट्रोल से स्टॉक मार्केट, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और इकोनॉमी सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि शेयर मार्केट्स में उतार-चढ़ाव के बीच आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।

इंडियन मार्केट्स अब भी महंगा

गर्ग ने कहा कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स की वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। इसलिए इनवेस्टर्स को करीब 10-15 फीसदी पैसा कैश में रखना चाहिए। मार्केट में गिरावट पर इस पैसे को निवेश करना चाहिए। हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि मार्केट में कब गिरावट आएगी। लेकिन, ऐसा लगता है कि शेयर बाजार में अगले 6-8 महीनों में कमजोरी बनी रह सकती है। अभी बाजार में जिस तरह का सेंटिमेंट दिख रहा है, उसमें SIP का रास्ता सबसे अच्छा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें