Get App

ICICI म्यूचुअल फंड के एस नरेन ने प्राइवेट बैंक और इंश्योरेंस स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह, बताई यह वजह

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (सीआईओ) शंकरन नरेन को शेयरों में निवेश का कई दशकों का अनुभव है। उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति है, उसमें फाइनेंशियल को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 2:17 PM
ICICI म्यूचुअल फंड के एस नरेन ने प्राइवेट बैंक और इंश्योरेंस स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह, बताई यह वजह
शंकरन नरेन ने कहा कि पिछले 20 साल में कई बार ऐसा वक्त आया है जब कुछ सेक्टर में कीमतें बाकी मार्केट के मुकाबले सस्ती रही हैं।

स्टॉक मार्केट्स लगातार तेजी के नए रिकॉर्ड बना रहा है। विदेशी निवेशकों ने भी इंडियन मार्केट्स में निवेश करना शुरू कर दिए हैं। इससे शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ी है। मनीकंट्रोल ने इस मार्केट को समझने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (सीआईओ) शंकरन नरेन से बातचीत की। नरेन को निवेश का व्यापक अनुभव है। वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड के फंड मैनेजर हैं। इसके अलावा वह और चार फंडों का भी प्रबंधन करते हैं। उनकी पहचान वैल्यू-स्ट्रेटेजी फंड मैनेजर की रही है। मनीकंट्रोल ने उनसे वैल्यू इनवेस्टिंग के अलावा यह भी पूछा कि अभी कहां निवेश करने पर अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।

पिछले सालों में वैल्यू इनवेस्टिंग में बदलाव आया है

नरेन ने कहा कि पिछले कई सालों में वैल्यू इनवेस्टिंग में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तब कम प्राइस-अर्निंग्स (P/E) और प्राइस-बुक (P/E) रेशियो को देखकर निवेश होता था। उसके बाद कीमतों में तेजी आने तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, फंड का साइज बढ़ने पर यह देखा गया कि यह मॉडल काम नहीं कर रहा है। तब हमने ज्यादा क्वालिटी आधारित मॉडल पर फोकस करना शुरू किया। इसमें आप ऐसे शेयरों की पहचान करते हैं जिनकी कीमेतें इंट्रिनसिक वैल्यू से नीचे चली गई हैं। 2007 तक हमने सस्ती वैल्यूएशन पर एवरेज बिजनेस की जगह सही वैल्यू पर अच्छे बिजनेस वाले शेयरों को खरीदना शुरू कर दिया।

अभी फाइनेंशियल को छोड़ सभी सेक्टर का अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें