स्टॉक मार्केट्स लगातार तेजी के नए रिकॉर्ड बना रहा है। विदेशी निवेशकों ने भी इंडियन मार्केट्स में निवेश करना शुरू कर दिए हैं। इससे शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ी है। मनीकंट्रोल ने इस मार्केट को समझने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (सीआईओ) शंकरन नरेन से बातचीत की। नरेन को निवेश का व्यापक अनुभव है। वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड के फंड मैनेजर हैं। इसके अलावा वह और चार फंडों का भी प्रबंधन करते हैं। उनकी पहचान वैल्यू-स्ट्रेटेजी फंड मैनेजर की रही है। मनीकंट्रोल ने उनसे वैल्यू इनवेस्टिंग के अलावा यह भी पूछा कि अभी कहां निवेश करने पर अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।
