Get App

एक्सपायरी के पहले 17000 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

मिंडा कॉर्पोरेशन में 180 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 225 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 9:53 AM
एक्सपायरी के पहले 17000 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
एलएंडटी इंफोटेक में 5600 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 6600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Santosh Meena, Swastika Investmart

निफ्टी एक बार फिर 200-DMA (day moving average 16,877) का रिस्पेक्ट करता दिखा, इससे बुल्स की हिम्मत बढ़ी है। हालांकि 20-DMA (17,325 पर स्थित) कई दिनों से निफ्टी के लिए कठोर रजिस्टेंस का काम कर रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें ऊपर की तरफ 17,600-17,800 का स्तर भी देखने को मिल रहा है। वहीं, अगर निफ्टी 200-DMA के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें हमें और गिरावट देखने को मिलेगी और निफ्टी के लिए 16,400-16,000 अगले सपोर्ट होंगे।

कैश मार्केट में अभी भी FIIs की बिकवाली जारी है लेकिन पूर्वी यूरोप में बने जियोपोलिटिकल तनाव के बावजूद इसकी गति में कुछ कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से FIIs,F&O मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं। ये भी बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। ओपन इंटरेस्ट डेटा के मुताबिक एक्सपायरी के पहले 17,000 का स्तर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम कर सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 37,000-36,500 पर अहम सपोर्ट है।

आज की 3 टॉप शॉर्ट टर्म कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें