Credit Cards

खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा

2025-26 बजट में 12 लाख तक की सालाना इनकम पर टैक्स फ्री रिबेट मिलने से अप्रैल 2025 से इनहैंड सैलरी बढ़ेगी। नए टैक्स स्लैब्स से हर इनकम लेवल पर टैक्स कम होगा और मासिक सैलरी में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब आपके वेतन से कम टीडीएस (TDS) कटेगा।

अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं, तो अप्रैल में आपका वेतन बढ़कर आ सकता है। केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत नए टैक्स रीजीम (New Tax Regime) में अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को विशेष रिबेट के जरिए टैक्स-फ्री कर दिया गया है। साथ ही, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किया गया है। इससे अलग-अलग सैलरी स्तरों पर टैक्स का बोझ कम होगा।

इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले महीने यानी अप्रैल से ही आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब आपके वेतन से कम टीडीएस (TDS) कटेगा। आइए समझते हैं कि आपकी सालाना आय के हिसाब से आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित इनकम टैक्स स्लैब (नया सिस्टम)

इनकम स्लैब टैक्स रेट
₹0-4 लाख शून्य
₹4-8 लाख 5%
₹8-12 लाख 10%
₹12-16 लाख 15%
₹16-20 लाख 20%
₹20-24 लाख 25%
₹24 लाख से अधिक 30%


सरकार ने इनकम टैक्स के सेक्शन 87A के तहत ₹12 लाख तक की आय वालों के लिए पूरी टैक्स रिबेट का प्रावधान किया है। इससे उन्हें वित्त वर्ष 2025-26 में कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

हालांकि, आपको ध्यान देना होगा कि यह टैक्स में छूट (Exemption) नहीं, बल्कि रिबेट (Rebate) है। इसका मतलब कि पहले स्लैब रेट के अनुसार टैक्स कैलकुलेशन होगा, फिर रिबेट देकर टैक्स देनदारी को खत्म कर दिया जाएगा। यह राहत ₹12 लाख तक की सालाना इनकम वालों के लिए रहेगी।

आपकी मंथली सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?

सालाना सैलरी सालाना टैक्स बचत
मासिक अतिरिक्त सैलरी
₹12 लाख ₹80,000 ₹6,650
₹16 लाख ₹50,000 ₹4,150
₹18 लाख ₹70,000 ₹5,830
₹20 लाख ₹90,000 ₹7,500
₹25 लाख ₹1,10,000 ₹9,150
₹50 लाख ₹1,10,000 ₹9,150

अब मिसाल के लिए, अगर आपकी सालाना सैलरी ₹12 लाख है, तो टैक्स रियायत के चलते आपकी मासिक सैलरी करीब ₹6,650 बढ़ सकती है। इसी तरह, ₹16 लाख सालाना आय वालों की सैलरी में करीब ₹4,150 प्रति माह का इजाफा होगा। ₹18 लाख आय वालों के हाथ में अब सालाना ₹70,000 या लगभग ₹5,830 प्रति माह अतिरिक्त आएंगे।

‘₹12 लाख से थोड़ा ज्यादा’ वालों को मार्जिनल रिलीफ

अब ₹12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री है, लेकिन अगर आपकी इनकम इससे थोड़ा अधिक है, तो भी आपको मार्जिनल रिलीफ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आपकी अतिरिक्त आय पर टैक्स आपकी अतिरिक्त कमाई से ज्यादा नहीं होगा।

  • ₹12.85 लाख की इनकम → केवल ₹10,000 टैक्स देनदारी
  • ₹13.25 लाख की इनकम → केवल ₹50,000 टैक्स देनदारी
  • ₹13.45 लाख की इनकम → केवल ₹70,000 टैक्स देनदारी

टैक्स रेट में इन बदलाव के चलते सरकारी खजाने को तगड़ी चपत भी लगेगी। सरकार को लगभग ₹1 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स रेवेन्यू राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।

नोट: ये टैक्स सेविंग से जुड़े अनुमानित आंकड़े हैं। सटीक टैक्स कैलकुलेशन के लिए आप अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ITR Filing 2025: कब मिलेगा Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कब होगी शुरू?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।