Get App

खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा

2025-26 बजट में 12 लाख तक की सालाना इनकम पर टैक्स फ्री रिबेट मिलने से अप्रैल 2025 से इनहैंड सैलरी बढ़ेगी। नए टैक्स स्लैब्स से हर इनकम लेवल पर टैक्स कम होगा और मासिक सैलरी में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 6:03 PM
खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा
आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब आपके वेतन से कम टीडीएस (TDS) कटेगा।

अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं, तो अप्रैल में आपका वेतन बढ़कर आ सकता है। केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत नए टैक्स रीजीम (New Tax Regime) में अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को विशेष रिबेट के जरिए टैक्स-फ्री कर दिया गया है। साथ ही, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किया गया है। इससे अलग-अलग सैलरी स्तरों पर टैक्स का बोझ कम होगा।

इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले महीने यानी अप्रैल से ही आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब आपके वेतन से कम टीडीएस (TDS) कटेगा। आइए समझते हैं कि आपकी सालाना आय के हिसाब से आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित इनकम टैक्स स्लैब (नया सिस्टम)

इनकम स्लैब टैक्स रेट
₹0-4 लाख शून्य
₹4-8 लाख 5%
₹8-12 लाख 10%
₹12-16 लाख 15%
₹16-20 लाख 20%
₹20-24 लाख 25%
₹24 लाख से अधिक 30%

सरकार ने इनकम टैक्स के सेक्शन 87A के तहत ₹12 लाख तक की आय वालों के लिए पूरी टैक्स रिबेट का प्रावधान किया है। इससे उन्हें वित्त वर्ष 2025-26 में कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें